डॉ. खंडूजा ने ठगे 200 करोड़, टारगेट बनाया बीएसपी कर्मचारी एवं व्यापारी डॉक्टर, ब्याज का दिया लालच, अब जेल में बंद

छत्तीसगढ़ के भिलाई में अपोलो BSR अस्पताल की शुरुआत करने वाले नामी शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. एमके खंडूजा ने करीब 200 करोड़ की ठगी की है। वो और उनकी टीम रिटायर्ड बीएसपी कर्मचारियों को टारगेट करते थे। रिटायरमेंट के बाद एकमुश्त पैसा आता, तो अधिक ब्याज का लालच देकर उनसे बीएसआर हेल्थ वेंचर में लाखों रुपए इन्वेस्ट कराते थे। पैसों से आरोपी ने नेहरू नगर में आलीशान बंगला बनवाया, महंगी कारें खरीदी।डॉ. एमके खंडूजा ने भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) के 304 कर्मचारियों से 80 करोड़, रुंगटा ग्रुप से करीब 20 करोड़, दुर्ग, राजनांदगांव और रायपुर समेत कई जिलों में व्यापारियों और डॉक्टरों से करीब 100 करोड़ की ठगी कर चुका है। रुंगटा से धोखाधड़ी केस में आरोपी एमके खंडूजा अभी जेल में बंद है। डॉ. एमके खंडूजा ने बीएसपी से ही नौकरी की शुरुआत की थी। इस दौरान उसने बीएसपी में अच्छी पकड़ बना ली। इसके बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और पॉवर हाउस में छोटा सा क्लीनिक खोल लिया। खंडूजा बीएसपी से सांठगांठ कर ली।

Oct 24, 2024 - 22:28
Oct 24, 2024 - 22:29
 0  18
डॉ. खंडूजा ने ठगे 200 करोड़, टारगेट बनाया बीएसपी कर्मचारी एवं व्यापारी डॉक्टर, ब्याज का दिया लालच, अब जेल में बंद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow