स्वास्थ्य परीक्षण शिविर
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

श्रीमान संपादक महोदय जी,
दुर्ग, भिलाई, (छ.ग.) ।
विषयः प्रेस विज्ञप्ति छापने बाबत् ।
अथर्व महाविद्यालय के द्वारा ग्राम धनोरा में दिनांक 01/03/2025 दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया, इस शिविर में मुख्य चिकित्सक डॉ. पी. एल भगत का स्वागत अथर्व महाविद्यालय की संचालिका डॉ. श्रीमती भारती साहू के द्वारा किया गया, इस शिविर में सैकड़ो लोगो ने भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया, शिविर में सर्दी, बुखार, सिरदर्द, ब्लड प्रेशर जैसी सामान्य बीमारियों की निःशुल्क जांच और परामर्श दिया गया। जिसमें गांव के महिला, पुरुष, वृद्ध एवं बच्चों की अधिक से अधिक संख्या में उपस्थिति रही, डॉ. भगत के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उचित दवाईयां भी प्रदान की गयी, इस शिविर पर डॉ. भगत द्वारा लोगों को स्वस्थ जीवन शैली सन्तुलित आहार और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में जानकारी दी। शिविर में आये लोगों को बीमारियों की रोकथाम और प्रांरभिक उपचार से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गयी। महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा गांव में स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। हमारे महाविद्यालय द्वारा निरंतर यह प्रयास रहता हैं, कि हम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करते रहें, इसी परिपेक्ष्य में हमारे महाविद्यालय में वर्ष में दो से तीन बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता हैं। इस शिविर में स्थानीय लोगों को लाभ हुआ और सभी ने अथर्व महाविद्यालय के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।
संचालिका
डॉ. (श्रीमती) भारती साहू
मो.नं.- 9907406622
What's Your Reaction?






